नई दिल्ली: राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता है. इसके लिए पुलिस गंभीरता से काम भी करती रही है. इसी कड़ी में पुलिस जल्द ही दिल्ली में सेफ सिटी प्रोजेक्ट लाने की योजना बना रही है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. पुलिस का मानना है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी और दिल्ली में होने वाले अपराधों में भी कमी आएगी.
'महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता'
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाती है. इसके लिए पुलिस की सड़क पर मौजूदगी को लगातार बढ़ाया जा रहा है. कॉलेज एवं स्कूल के पास पुलिसकर्मियों की गश्त करने के साथ ही महिला पुलिस को खासतौर से तैनात किया गया है.
ऐसी जगहों पर मनचलों को सबक सिखाने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस की तैनाती की जाती है. प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाये गए हैं ताकि महिला शिकायतकर्ता को अपनी बात कहने में कोई दिक्कत न हों.
सेफ सिटी प्रोजेक्ट से आएगी मजबूती
डीसीपी ने बताया कि हाल ही में गृह मंत्रालय से सेफ सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. इस प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली में ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर महिला अपराध हो रहे हैं. वहां इस अपराध की वजह क्या है. संभव है कि कहीं पर अंधेरा होने की वजह से मनचले छेड़छाड़ कर रहे हों. कहीं पर खुले में शराब पी रहे लोग महिलाओं से बदसलूकी कर रहे हों.
इस प्रोजेक्ट के जरिए उस जगह को सुरक्षित बनाया जाएगा. अगर वहां पर लाइट की आवश्यकता है तो वह लगाई जाएगी. अगर वहां सीसीटीवी चाहिए तो वह लगाया जाएगा. अगर वहां मोबाइल पेट्रोलिंग की आवश्यकता होगी तो उसे करवाया जाएगा. इसका काफी अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.