दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गृहमंत्री कैलाश गहलोत ने किया तिहाड़ जेल का दौरा - Home Minister Kailash Gehlot visited Tihar Jail

तिहाड़ जेल के दौरे के दौरान शुक्रवार को गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने जेल में रोटी बनाने वाली नई इलेक्ट्रॉनिक मशीन और एक जिरियाट्रिक फिटनेस सेंटर का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जेल नंबर एक में रोटी बनाने वाली नई इलेक्ट्रॉनिक मशीन का उद्घाटन किया. यह मशीन प्रति घंटे 1000 रोटी बना सकती है. इस मशीन के लगने से कैदियों के लिए रोटी बनाना और भी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही गृह मंत्री ने जेल नंबर 2 में एक जिरियाट्रिक फिटनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया. इस फिटनेस सेंटर से वृद्ध कैदियों को फायदा मिलेगा क्योंकि प्रशिक्षित प्रशिक्षक की देखरेख में इसके उपकरणों के साथ बुजुर्ग कैदी एक्सरसाइज कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें:Sukesh harassment petition: दिल्ली हाईकोर्ट ने सुकेश की बहाल की फोन और कैंटीन सुविधा

इस मशीन को लगाने का उद्देश्य बुजुर्गों कैदियों की फिटनेस को सुधारना है. जानकारी के अनुसार जिरियाट्रिक फिटनेस सेंटर देश के किसी भी जेल में अपनी तरह का पहला सेंटर है, जो बुजुर्गों के लिए खास तौर पर लगाया गया है. गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जेल की स्थिति में सुधार के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है. और यह दौरा उसी प्रयास को आगे ले जाने की दिशा में एक कदम है.

उन्होंने कहा कि यह नई मशीन दिल्ली सरकार द्वारा कैदियों को पौष्टिक और पर्याप्त भोजन सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि ये सारे प्रयास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सकारात्मक सोच का नतीजा है. जिसमें उन्होंने तय किया है कि दिल्ली के लोगों के साथ-साथ तिहाड़ जेल में बंद कैदियों को भी सरकार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

गृह मंत्री ने तिहाड़ जेल स्थित बुनाई, बढ़ईगिरी, बेकिंग, कताई, पेंटिंग, नमकीन कागज और सरसों के तेल की इकाई वाले कारखाने का भी दौरा किया. इसके अलावा उन्होंने जेल के दूसरे हिस्सों में भी जाकर वहां के हालात का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें:WFI Controversy : बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस, सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details