दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Holi 2023: होली को लेकर ट्रेनों में शुरू हुई मारामारी, कई ट्रेनों में वेटिंग 200 पार

रंगों का त्योहार होली आने में अब कम ही दिन शेष हैं. लेकर ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. कन्फर्म टिकट की उम्मीद लिए लोग रिजर्वेशन काउंटर पर खड़े दिखते हैं, लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी 200 के पार पहुंच चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

delhi news
ट्रेनों में शुरू हुई मारामारी

By

Published : Feb 18, 2023, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : होली के त्योहार के मद्देनजर पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की अच्छी खासी संख्या है. होली के त्योहार में तकरीबन तीन हफ्ते का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो चुकी है. कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार तक पहुंच गई है. दिल्ली से पटना, साहिब, दरभंगा, पूर्णिया और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. वेटिंग का आलम यह है कि किसी ट्रेन में वेटिंग 100 तो किसी ट्रेन में वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकी है.

दिल्ली से पटना की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च तक की स्तिथि

  • 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 140+ वेटिंग
  • 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 88+ और स्लीपर में 300+ वेटिंग
  • 20802 मगध एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 72+ और स्लीपर में 144+ वेटिंग
  • 13414 फरक्का एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 35+ और स्लीपर में 120+ वेटिंग
  • 15657 पूर्वा एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में PQWL 100+ और स्लीपर में PQWL 190+
  • 12304 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में PQWL 90+ और स्लीपर में PQWL 195+
  • 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 135+ और स्लीपर में 240+

दिल्ली से दरभंगा की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च तक की स्तिथि

  • 02570 नई दिल्ली दरभंगा सुपरफास्ट: ऐसी तृतीय में 55+ और स्लीपर में 170+ वेटिंग
  • 12566 बिहार संपर्क क्रांति: ऐसी तृतीय में 76+ और स्लीपर में 230+ वेटिंग
  • 14006 लिच्छवी एक्स्प्रेस : ऐसी तृतीय में 70+ और स्लीपर में 140+ वेटिंग
  • 12562 स्वतंत्र एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 70+ और स्लीपर में 200+ वेटिंग
  • 12554 वैशाली एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में PQWL 120+ और स्लीपर में 245+

दिल्ली से पूर्णिया की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च की स्तिथि

  • 12488 सीमांचल एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 130+ वेटिंग
  • 15484 महानंदा एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 130+ वेटिंग
  • 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 130+ वेटिंग

दिल्ली से गोरखपुर की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च की स्तिथि

  • पुरबिया एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में REGRET और स्लीपर में 190 वेटिंग
  • 12574 सत्याग्रह एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 70+ और स्लीपर में 150+ वेटिंग
  • 19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 100+ वेटिंग
  • वैशाली एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 120+ और स्लीपर में 250+ वेटिंग
  • गोरखधाम एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 58+ और स्लीपर में 140+ वेटिंग

Declaimer: खबर में दी गई सूचना इंटरनेट से एकत्रित की गई है और केवल जानकारी के लिए है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले स्वयं जांच-पड़ताल करें. हम किसी भी जानकारी के सटीकता की गारंटी नहीं लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: साहिल के पिता समेत 5 लोग गिरफ्तार, साजिश में शामिल था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details