नई दिल्ली : होली के त्योहार के मद्देनजर पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की अच्छी खासी संख्या है. होली के त्योहार में तकरीबन तीन हफ्ते का वक्त बाकी है, लेकिन अभी से ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो चुकी है. कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के पार तक पहुंच गई है. दिल्ली से पटना, साहिब, दरभंगा, पूर्णिया और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. वेटिंग का आलम यह है कि किसी ट्रेन में वेटिंग 100 तो किसी ट्रेन में वेटिंग 200 के पार पहुंच चुकी है.
दिल्ली से पटना की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च तक की स्तिथि
- 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 140+ वेटिंग
- 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 88+ और स्लीपर में 300+ वेटिंग
- 20802 मगध एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 72+ और स्लीपर में 144+ वेटिंग
- 13414 फरक्का एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 35+ और स्लीपर में 120+ वेटिंग
- 15657 पूर्वा एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में PQWL 100+ और स्लीपर में PQWL 190+
- 12304 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में PQWL 90+ और स्लीपर में PQWL 195+
- 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 135+ और स्लीपर में 240+
दिल्ली से दरभंगा की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च तक की स्तिथि
- 02570 नई दिल्ली दरभंगा सुपरफास्ट: ऐसी तृतीय में 55+ और स्लीपर में 170+ वेटिंग
- 12566 बिहार संपर्क क्रांति: ऐसी तृतीय में 76+ और स्लीपर में 230+ वेटिंग
- 14006 लिच्छवी एक्स्प्रेस : ऐसी तृतीय में 70+ और स्लीपर में 140+ वेटिंग
- 12562 स्वतंत्र एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 70+ और स्लीपर में 200+ वेटिंग
- 12554 वैशाली एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में PQWL 120+ और स्लीपर में 245+
दिल्ली से पूर्णिया की ओर जाने ट्रेनों में 4 मार्च की स्तिथि
- 12488 सीमांचल एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 130+ वेटिंग
- 15484 महानंदा एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 130+ वेटिंग
- 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस: ऐसी तृतीय में 50+ और स्लीपर में 130+ वेटिंग