दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Holi in Delhi: सुबह जमकर खेला रंग, शाम को निकले दोस्तों-रिश्तेदारों के घर होली मिलने - राजधानी दिल्ली में होली हर्षोल्लास के साथ मना

राजधानी दिल्ली में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं ने भी खूब धमाल किया. सबने फिल्मी गानों पर जमकर थिरके. दिनभर हुड़दंगी करने के बाद शाम को लोग होली मिलने अपने रिश्तेदारों-दोस्तों के घर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 10:56 PM IST

दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई होली

नई दिल्ली: होली के अवसर पर बुधवार को राजधानी में आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं ने भी खूब धमाल किया. सबने अपने-अपने तरीके से होली मनाई. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आज बिरज में होली रे रसिया, 'होली खेलत अवध बिहारी... और जहां पर ये फूल बरस जाएं, समझो तो वही वृंदावन है' जैसे गाने गाकर लोगों को अपने अंदाज शुभकामनाएं दीं और रंग खेला. बड़ी संख्या में आमजन और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रंग बरसे भीगे.., होली के दिन दिल खिल जाते हैं..जैसे गीत राजधानी के गली-मोहल्लों में गूंजते रहे. सड़कों, पार्कों और छतों से लेकर गलियों तक में लोग होली खेलते, डीजे की धुन पर डांस करते नजर आए. वहीं, कॉलोनियों में स्थित मार्केट में भी लोगों ने जमकर होली खेली. मार्केट में लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया. कई जगह लोगों ने टेंट आदि लगाकर होली खेलने की व्यवस्था की थी. इसके बाद शाम को लोग एक-दूसरे के घर गए और गले लगकर होली की बधाई दी. इस दौरान गुझिया खिलाकर लोगों को मुंह मीठा कराया गया.

बुधवार सुबह से ही बच्चे पिचकारी लेकर घरों से निकल पड़े. वहीं, बड़े-बुजुर्ग भी कहां कम थे. उन्होंने भी एक-दूसरे को जमकर अबीर-गुलाल लगाया. कहीं डीजे पर गाना बजाया जा रहा था तो कहीं लोग ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरक रहे थे. इस दौरान होली आधारित फिल्मी गीतों की धूम रही. लोग गुलाल उड़ाकर माहौल को सतरंगी बना रहे थे. रंगों के कारण लोगों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे. विभिन्न कॉलेज के उन छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल में होली खेली जो छुट्टी पर घर नहीं जा सके थे. कॉलेज के आवासीय परिसर से फैकल्टी के लोगों और हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने होली पर जमकर रंग खेला, डीजे की धुन पर डांस किया.

दिल्ली के सभी इलाकों में होली का धमाल रहा. शहर के बाजार और सड़क जहां अन्य दिनों में सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ दिखती थी, वहां बुधवार को होली खेलने वालों की मस्ती दिखाई दी. लोगों ने मंगलवार को होलिका दहन के बाद ही रंग खेलना शुरू कर दिया था, लेकिन बुधवार सुबह तक यह मस्ती पूरी तरह से छा चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः गिरफ्तारी के 10 दिन बाद मनीष सिसोदिया का ट्विटर से BJP पर हमला, हरीश खुराना बोले- जेल से ट्वीट

शाम को पहुंचे होली मिलनेःपूरे दिन होली मनाने के बाद शाम को लोग होली मिलने अपने रिश्तेदारों-दोस्तों के घर पहुंचे. होली के मौके पर खरीदे गए नए कपड़े पहन कर बच्चे भी परिजनों के साथ होली मिलने निकले. बच्चों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कॉलोनी में सामूहिक होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था. विभिन्न कॉलोनियों में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने सामूहिक होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया. यहां लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया. गले मिले और होली की बधाई दी. कई जगह तो मनोरंजन के लिए विशेष गीत-संगीत का इंतजाम भी किया गया था. लोगों ने देर रात तक होली मिलन कार्यक्रमों का आनंद उठाया.

ये भी पढ़ेंः मुंडका की नमकीन फैक्ट्री में वर्कर आपस में भिड़े, दो की मौत, पांच घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details