नई दिल्ली: होली के अवसर पर बुधवार को राजधानी में आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं ने भी खूब धमाल किया. सबने अपने-अपने तरीके से होली मनाई. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आज बिरज में होली रे रसिया, 'होली खेलत अवध बिहारी... और जहां पर ये फूल बरस जाएं, समझो तो वही वृंदावन है' जैसे गाने गाकर लोगों को अपने अंदाज शुभकामनाएं दीं और रंग खेला. बड़ी संख्या में आमजन और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रंग बरसे भीगे.., होली के दिन दिल खिल जाते हैं..जैसे गीत राजधानी के गली-मोहल्लों में गूंजते रहे. सड़कों, पार्कों और छतों से लेकर गलियों तक में लोग होली खेलते, डीजे की धुन पर डांस करते नजर आए. वहीं, कॉलोनियों में स्थित मार्केट में भी लोगों ने जमकर होली खेली. मार्केट में लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया. कई जगह लोगों ने टेंट आदि लगाकर होली खेलने की व्यवस्था की थी. इसके बाद शाम को लोग एक-दूसरे के घर गए और गले लगकर होली की बधाई दी. इस दौरान गुझिया खिलाकर लोगों को मुंह मीठा कराया गया.
बुधवार सुबह से ही बच्चे पिचकारी लेकर घरों से निकल पड़े. वहीं, बड़े-बुजुर्ग भी कहां कम थे. उन्होंने भी एक-दूसरे को जमकर अबीर-गुलाल लगाया. कहीं डीजे पर गाना बजाया जा रहा था तो कहीं लोग ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरक रहे थे. इस दौरान होली आधारित फिल्मी गीतों की धूम रही. लोग गुलाल उड़ाकर माहौल को सतरंगी बना रहे थे. रंगों के कारण लोगों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे. विभिन्न कॉलेज के उन छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल में होली खेली जो छुट्टी पर घर नहीं जा सके थे. कॉलेज के आवासीय परिसर से फैकल्टी के लोगों और हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने होली पर जमकर रंग खेला, डीजे की धुन पर डांस किया.