दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G 20 के नाम से जगमग हुए दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर - G 20 के नाम से जगमग हुए दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर

दिल्ली के अलावा देश के 100 पुराने व ऐतिहासिक इमारतों व मंदिरों के दिल बदल गए हैं. शाम ढलते ही हुमायूं का मकबरा, लालकिला, पुराना किला सहित अन्य धरोहरों पर G-20 का नाम प्रकाशित किया जा रहा है.

G 20 के नाम से जगमग हुए दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर
G 20 के नाम से जगमग हुए दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर

By

Published : Dec 3, 2022, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर इन दिनों G-20 के नाम से जगमग हो रहे हैं. शाम ढलते ही हुमायूं का मकबरा, लालकिला, पुराना किला सहित अन्य धरोहरों पर G-20 का नाम प्रकाशित किया जा रहा है. खास बात यह है कि रोशनी से जगमग इन धरोहरों को देखने के लिए बाहर लोगों की भारी भीड़ भी जुट रही है. दिल्ली के अलावा देश के 100 पुराने व ऐतिहासिक इमारतों व मंदिरों के दिल बदल गए हैं. गौरतलब है कि भारत जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है.

ये भी पढ़ें:एलजी ने की अपराध रोकने के लिए दिल्ली में तेलंगाना एक्ट लागू करने की सिफारिश

7 दिसंबर तक जगमग होंगे धरोहर
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ( एएसआई) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि देशभर में फैले यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल समेत केंद्र सरकार संरक्षित सौ स्मारक भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने के मौके पर एक दिसंबर से सप्ताह भर के लिए रोशनी से जगमग रहेंगे. इन पर इस प्रभावशाली समूह का लोगो उकेरा जाएगा.

ऐतिहासिक धरोहर पर पहुंच रहे पर्यटक
एएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि जब से धरोहर पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, लोगों में इसको लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. खास तौर पर शाम के वक्त लोग यहां पर रुक जाते हैं. लालकिला और पुराना किला के साथ हुमायूं के मकबरे के बाहर लोग फोटो और वीडियो बनाने के लिए इंतजार में रहते हैं.
लालकिला घूमने आए एक परिवार ने बताया कि जिस तरह शाम के वक्त इन धरोहरों को रोशनी से जगमग किया जाता है, इसी तरह अन्य दिनों में भी होना चाहिए. हुमायूं का मकबरा देखने आए एक कपल ने कहा कि हम घर जा रहे थे, लेकिन हुमायूं के मकबरे को जी-20 के नाम से जगमग देखकर यहीं रुक गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details