नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक्स होमगार्ड की जल्द ही भर्ती की जाएगी. शुक्रवार को एक्स होमगार्ड मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे थे. वो अपनी अरसे पुरानी मांग को लेकर पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे थे. मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बाद एक्स होमगार्ड्स का कहना है कि सरकार ने सभी 5700 एक्स होमगार्ड की दोबारा भर्ती करने का आश्वासन दिया है.
दीवाली से पहले एक्स होमगार्ड्स की चांदी, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया - एक्स होमगार्ड
मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बाद एक्स होमगार्ड्स का कहना है कि सरकार ने सभी 5700 एक्स होमगार्ड की दोबारा भर्ती करने का आश्वासन दिया है.
होमगार्ड्स की जल्द होगी भर्ती
इस भर्ती में पहले 3 साल अनुभव वालों को फिर 2 साल अनुभव वालों को रखा जाएगा. लेकिन उन्हीं एक्स होमगार्ड को नियुक्ति की जाएगी जिनकी आयु 60 साल से कम है. इन होमगार्ड को बसों में मार्शलों के रूप में नियुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे होमगार्ड्स को सरकार से भरोसा मिला है कि दीपावली से पहले उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.