नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा है कि बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में रह रहे पाकिस्तान से आए हिन्दू शरणार्थियों ने अवैध तरीके से रक्षा मंत्रालय की भूमि पर कब्जा कर रखा है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर 22 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.
केंद्र सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में याचिका को खारिज करने की मांग की है. 21 सितंबर को कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और उत्तरी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया था. हरिओम नाम के शख्स ने याचिका दायर कर कहा कि पाकिस्तान से आए करीब 800 शरणार्थी बिना बिजली के पिछले कई सालों से रह रहे हैं.
इसके लिए उन्होंने कई प्राधिकारों में अपनी बात रखी थी. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से भी अपनी समस्या बताई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. ये हिंदू शरणार्थी ठंड और गर्मी का प्रकोप झेलने को अभिशप्त हैं.