नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में हिंदूवादी नेता उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है.
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी अनजान महिला ने दिया गार्ड को पत्र
बता दें कमलेश तिवारी हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है. इस बीच अब एक और हिंदूवादी नेता को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है.
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-15 ए आवास पर एक महिला आई और गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को उनके नाम से एक बंद लिफाफा देकर चली गई. गार्ड ने जब उन्हें वह लिफाफा लाकर दिया तो उसमें एक पत्र था. जिसमें कमलेश तिवारी के बाद अब उनको जान से मारने की धमकी दी गई है.
अमित जानी ने लिखा पुलिस को शिकायती पत्र पुलिस को दी आनन-फानन में जानकारी
जिसके बाद आनन-फ़ानन अमित जानी ने पुलिस को जानकारी दी और सेक्टर 20 थाने में तहरीर दी. डीएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अमित जानी को सेक्टर-15 ए आवास पर एक महिला ने पत्र दिया जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है. अधिकारी ने बताया कि जल्द जांच कर दोषी को पकड़ा जाएगा.