नई दिल्ली:यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर इन दिनों देशभर में माहौल गर्माया हुआ है. विपक्षी दलों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियां विधि आयोग के परामर्श पत्र को आधार बनाकर तर्क दे रहे हैं कि यह कानून गैर जरूरी है. वहीं, शनिवार देर रात हिन्दू सेना ने संसद मार्ग पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में पोस्टर लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूसीसी देश की जरूरत है और इस लागू होना चाहिए.
हिन्दू सेना ने इन पोस्टरों के माध्यम से इस कानून का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों पर जोरदार निशाना साधते हुए हमला बोला है. हिन्दू सेना द्वारा लगाए पोस्टर में लिखा है, जो राजनीतिक दल यूसीसी का विरोध कर रहे हैं. वह देश विरोधी और हिन्दू विरोध हैं. आज देश को यूसीसी जैसा कानून की जरूरत है.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने यूसीसी विरोधी दलों से हिंदुओं को सावधान रहने के लिए कहां है. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) देश की जरूरत है और इसे जल्द लागू किया जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने खुलकर इसका समर्थन किया है और कहा इस पर किसी भी पार्टी के द्वारा राजनीति नहीं होनी चाहिए.