हिंदू सेना का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन नई दिल्ली:दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आज रविवार को हिन्दू सेना की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव के नेतृत्व में किया गया. प्रदशनकारी लोगों के हाथ में पोस्टर, बैनर था. जिस पर Women Save बंगाल, Women Save राजस्थान और भ्रष्टाचारी ऑफ इंडिया लिखा हुआ था.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि विपक्ष ने जो इंडिया नाम रखा है यह बिल्कुल गलत है. विपक्ष की जितनी भी पार्टियां है सभी को मणिपुर याद आ रहा है, लेकिन बंगाल में किस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है? राजस्थान में लगातार महिलाओं के साथ दरिंदगी, हत्या जैसे जघन्य अपराध सामने आ रहे हैं. वहां पर विपक्षी पार्टियां क्यों नहीं जाती है? सुरजीत यादव ने कहा कि आज जितनी भी पार्टियां एक हो रही है सिर्फ जनता को लूटने के लिए एक हो रही है. सब की मंशा एक ही है, भारत को लूटना है.
सुरजीत यादव ने कहा है कि आज जब यह लोग कहते हैं कि देश में बेरोजगारी और महंगाई है. उनसे पूछना चाहता हूं जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां पर आज पेट्रोल के रेट क्या है? क्यों यह लोग पेट्रोल के रेट कम नहीं करते हैं. सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों को ही क्यों निशाना बनाया जाता है? राजस्थान, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. आज जब किसानों का सामान महंगा बिक रहा है तो इनको दर्द हो रहा है. मैं खुद किसान हूं. मुझे पता है कि आज हमारी फसलों को क्या रेट मिल रहा है. 3 महीने पहले हमारी फसलें बेकार हो रही थी. रेट नहीं मिल रहा था तब यह लोग क्यों नहीं बोलते हैं कि जनता पर महंगाई की मार है.
ये भी पढ़ें:Manipur Crisis : I.N.D.I.A की 'पॉलिटिक्स', क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा मणिपुर ?
ये भी पढ़ें:Unsafe Delhi: महिला सुरक्षा पर महिला स्कॉलर्स बोलीं- लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत!