नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा बुधवार सुबह अपने राजधानी स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों के मुताबिक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद अस्पताल में कोरोना की जांच किए जाने के बाद उनकी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया.
परिजनों को सौंपा गया पार्थिव शरीर
जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर आरएमएल की मोर्चरी में लाया गया, जहां पर एमएलसी रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया और फिर रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उनके परिवार को उनका पार्थिव शरीर सौंप दिया गया.