नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलास अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आ गए. अस्पताल के बड़े डाक्टरों ने उनकी जांच शुरू की तो उन्होंने सीने मे दर्द की शिकायत बताई, जिसपर उन्हें तत्काल आईसीयू मे भर्ती किया गया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल रविवार देर रात अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें आईसीयू मे रखा गया है, जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है.
डाक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है. चिकित्सकों के अनुसार, सीने में दिक्कत होने के बाद राज्यपाल परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अब उनकी स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रही है. राज्यपाल की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उनके करीबियों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनका हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कैलास अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी बी जोशी का कहना है कि राज्यपाल की तबीयत बेहतर है. उम्मीद है कि देर शाम तक उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.