नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बुधवार सुबह डीयू की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें ऑपरेशन रिसर्च विभाग के प्रोफेसर पीसी झा को अगले आदेश तक डीयू साउथ कैंपस का निर्देशक नियुक्त करने की बात कही गई थी. इसके अलावा प्रोफेसर पीसी झा को डीयू के कुलसचिव का कार्यभार सौंपने की भी बात लिखी थी. साथ ही इस नियुक्ति प्रक्रिया को अधिकृत अधिकारियों की सहमति बताया गया था.
वहीं वेबसाइट पर अपलोड होने के चंद घंटे के अंदर ही इस नोटिफिकेशन को हटा दिया गया और फिर एक नई कहानी सामने आई. एक नोटिस कार्यकारी कुलपति पीसी जोशी द्वारा जारी किया गया था, जिसमें पीसी झा की नियुक्ति को गलत ठहराते हुए उन्हें तत्काल कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया था. वहीं बुधवार देर शाम इस पूरे ड्रामा का अंत हुआ, जब एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें डीयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा प्रोफेसर विकास गुप्ता को कुलसचिव नियुक्त कर दिया गया.
अभी अंतिम मुहर नहीं
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश त्यागी के अस्वस्थ होने की बात सामने आ रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में कुलपति की अनुपस्थिति के चलते पूरा कार्यभार प्रोफेसर पीसी जोशी संभाल रहे हैं. वहीं डीयू के कुल सचिव पद के लिए 10 अक्टूबर को इंटरव्यू भी हुए थे, लेकिन उसका रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका.
इसी सिलसिले में विचार विमर्श करने के लिए 20 अक्टूबर को यूजीसी ने ऑनलाइन बैठक भी बुलाई थी, जिसमें कुलपति भी शामिल हुए थे. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते बैठक बेनतीजा रही. वहीं अगले दिन ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा प्रोफेसर विकास गुप्ता को कुलसचिव नियुक्त किए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया हालांकि इस पर अंतिम मोहर नहीं लग पाई है.