नई दिल्ली: आगामी 1 नवंबर से राजधानी दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर की होम डिलीवरी शुरू होगी. बुधवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस संबंध में परिवहन विभाग के तमाम आला अधिकारियों के साथ ओईएम और डीलरों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि होम डिलीवरी शुरू होने के बाद आम लोगों को पूरी प्रक्रिया में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.
बताया गया कि एक नवंबर से एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर की बुकिंग के लिए एक वेबसाइट यूआरएल दिया जाएगा. इस वेबसाइट के लिए एनआईसी तकनीकी सहायता दे रही है. नंबर प्लेट या कलर कोडेड टिकट की बुकिंग के बाद उपभोक्ता को एसएमएस के जरिए प्रक्रिया के हर चरण का रीयल टाइम अपडेट मिलेगा. उपभोक्ताओं को अपॉइंटमेंट की तारीख से कम से कम 2 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा. इससे अलग बुक होम डिलीवरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.