दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक, निगम अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा होंगी अपग्रेड - नॉर्थ एमसीडी को पीएम केयर फंड से मिलेंगे 30 वेंटिलेटर और 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति, मरीजों के लिए व्यवस्थाओं, क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और शमशान घाट पर व्यवस्थाओं के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान आयुक्त श्री संजय गोयल व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.

नॉर्थ MCD: कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक,
नॉर्थ MCD: कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक,

By

Published : May 25, 2021, 3:11 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति, मरीजों के लिए व्यवस्थाओं, क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और शमशान घाट पर व्यवस्थाओं के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान आयुक्त श्री संजय गोयल व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.

नॉर्थ MCD: कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

ये भी पढ़ें- ब्लैक फंगस की दवाओं की सप्लाई पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे केंद्र सरकार- HC

मेयर ने की उच्च स्तरीय बैठक
मेयर जय प्रकाश ने बताया कि निगम अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम के संबंध में, बायो मेडिकल वेस्ट, क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, दाह संस्कार / दफन सेवाएं व अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. अधिकारियों को निगम की सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
निगम सीमित संसाधनों के साथ कार्य कर रही हैं, लेकिन दिल्ली सरकार आवश्यकता के अनुसार मदद नहीं कर रही है, वहीं सार्वजनिक, निजी और सामाजिक सभी क्षेत्रों से मदद मिल रही है.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी दिन रात कार्य कर रहे हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: कोरोना के 1550 नये केस, 207 की मौत

पीएम केयर फंड से मिलेंगे 30 वेंटिलेटर और 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बैठक के बाद मेयर जय प्रकाश ने बताया कि भारत सरकार पीएम केयर फंड से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तीन अस्पतालों हिंदू राव अस्पताल, आरबीआईपीएमटी अस्पताल और श्रीमती गिरधर लाल को 30 वेंटिलेटर और 20 बड़े ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देगी. ये वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निगम अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में मदद करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details