नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है.
बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
याचिका में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, लेकिन चुनावों के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही रैलियों में शामिल होने वाले नेता मास्क पहन रहे हैं. इससे कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है. इसलिए चुनावी रैलियों में मास्क पहनना अनिवार्य करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए.
चुनावों के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, निर्वाचन आयोग और केंद्र को हाईकोर्ट का नोटिस - चुनावों के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
दिल्ली हाईकोर्ट ने पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग और केंद्र को नोटिस जारी