दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी - Heroin smuggling in India picks up

दिल्ली में हाई क्वालिटी की हेरोइन अफगानिस्तान से स्मगलिंग की जाती है. जब अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना थी, तब इसकी तस्करी पर लगाम लगी हुई थी. लेकिन जबसे अमेरिकी सेना ने देश छोड़ा है, तबसे ड्रग्स की तस्करी भारत में बढ़ गई है. इसकी तस्करी ड्रोन के जरिए भी की जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 7:11 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आने वाली ड्रग्स की तस्करी पंजाब समेत आसपास के राज्यों तक में की जाती है. दिल्ली आने वाली हाई क्वालिटी की हेरोइन ज्यादातर अफगानिस्तान से आती है. इसलिए भी यह भारी डिमांड में रहती है क्योंकि अफगानिस्तान से आने वाली हेरोइन की क्वालिटी सबसे उम्दा होती है. वही म्यांमार से मध्यम दर्जे की, जबकि भारत के अलग-अलग राज्यों में सबसे लो क्वालिटी की हेरोइन मिलती है. इसकी मांग लो प्रोफाइल एरिया में रहती है.

अफगानिस्तान से इस कारण बढ़ी हेरोइन की तस्करीःअफगानिस्तान से जब से अमेरिका ने एग्जिट किया है, तब से वहां से तस्करी कर भेजी जाने वाली कोकीन और हेरोइन की मात्रा अचानक बढ़ गई है. जब तक वहां अमेरिकी सेना थी, तब तक तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगी थी. लेकिन अमेरिकी सेना के वहां से निकलने और तालिबान का शासन आने के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की जैसे चांदी हो गई है.

मेडिकल वीजा पर आने वाले अफगानी भी करते हैं तस्करीःपुलिस अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के अफगानिस्तान से एग्जिट होने के बाद ड्रग्स तस्करी अफगानिस्तान का बहुत बड़ा अवैध कारोबार बन गया है. हर कोई इसमें हाथ साफ कर लेना चाहता है. पता चला है कि अफगानिस्तान की हेरोइन की बाहर बहुत डिमांड है. इसलिए वहां से इलाज कराने मेडिकल वीजा पर आने वाले अफगानी भी अपने साथ किसी न किसी तरह से हेरोइन ले आते हैं.

ये भी पढे़ंः Drugs in Delhi: ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रॉजिंट हब बनी दिल्ली, 90 दिन में 351 तस्कर अरेस्ट

ड्रोन के जरिए भी होती है हेरोइन की तस्करीःअफगानिस्तान से तस्करी के जरिए आने वाली हेरोइन कई तरीके से लाई जाती है. 8 से 10 किलो तक की मात्रा तो ड्रोन से अफगानिस्तान से सीमा पार करके भारत पहुंचा दी जाती है. उसके बाद तस्कर उसे दिल्ली तक पहुंचाते हैं. वहीं, ज्यादा मात्रा में जो तस्करी होती है वह कंटेनर के माध्यम से होती है. जल मार्ग से अफगानिस्तान से ईरान, दुबई, कराची होते हुए हेरोइन गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल पहुंचाई जाती है. वहां से फिर वह दिल्ली और देश के अलग-अलग इलाकों में तस्करी की जाती है.

ये भी पढ़ेंः Drugs in delhi: हाई और लो प्रोफाइल इलाकों के हिसाब से रहती है अलग-अलग नशीले पदार्थ की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details