दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi University: एबीवीपी हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रवेश ले रहे नए छात्रों की कर रहे मदद - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं की सहायता के लिए नॉर्थ कैंपस समेत विभिन्न महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क लगाई है. पीजी की पहली लिस्ट आने के बाद प्रवेश लेनेवाले छात्रों को इस डेस्क से काफी मदद मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक की क्लासेस शुरू हो गई हैं और पीजी में भी पहली लिस्ट आने के बाद दाखिला प्रोसेस चल रहा है. ऐसे में डीयू में छात्र संगठन एक्टिव मोड में आ आगे हैं और नए छात्रों की मदद कर रहे हैं. एबीवीपी इस कड़ी में डीयू से संबद्ध सभी कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाकर नए छात्रों की मदद कर रही है. इस कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्र छात्राओं की सहायता के लिए नॉर्थ कैंपस समेत विभिन्न महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क लगाई है.

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. विगत वर्ष की भांति वर्तमान सत्र में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण की जायेगी. ऐसे में बहुत से छात्रों को पोर्टल पर अपना डाक्यूमेंट्स फीस लिंक नहीं दिखाई दे रही है. इस प्रकार की अन्य समस्याएं भी छात्रों को आ रही हैं. इन छात्रों को अपनी समस्याओं का निदान करने के लिए एडमिशन ब्रांच तक आना पड़ रहा है. ऐसे में एबीवीपी द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर ऐसे छात्रों की समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे छात्र जो पहली बार दिल्ली आये हैं, उनकी भी समस्या के हल निकालने के लिए एबीवीप के कार्यकर्ता हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्य कर रहे हैं.

एबीवीपी के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने बताया कि एबीवीपी छात्रों के लिए साल भर प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम तीनों विषयों पर कार्य करता है. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में नया शहर और नई प्रक्रिया होने के नाते छात्रों को कई समस्याएं हो रही है. ऐसे में एबीवीपी छात्रों के लिए उनका प्रवेश पूर्ण हो जाने तक हेल्प डेस्क के माध्यम से उनकी समस्याओं का पूर्ण निदान करने को मौजूद है. आगामी समय में परास्नातक व स्नातक के स्पॉट राउंड के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है. ऐसे में छात्रों की सहायता के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तक हेल्प डेस्क का लगातार आयोजन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details