नई दिल्ली/गाजियाबाद :छठ महापर्व में अस्ताचलगामी को अर्घ्य देने के लिए गाजियाबाद के हिंडन घाट पर व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भगवान भास्कर को संध्या का अर्घ्य दिया गया. व्रती शाम होते ही हिंडन नदी में खड़ी हो गई थी. इस दौरान व्रतियों के परिजन अपने नन्हें बच्चों के साथ भी घाटों पर पहुंचे थे. सूरज ढलते ही हिंडन घाट रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाता नजर आया.
गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है. ऐसे में हर साल का बहुत हर्ष उल्लास के साथ छठ महापर्व बनाया जाता है. गाजियाबाद में 74 घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन किया गया. मुख्य घाट हिंडन घाट पर छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम समेत विभिन्न विभागों ने व्यवस्था की थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच घाट पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
गाजियाबाद में छठ घाटों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा
दिल्ली सटे गाजियाबाद में भी छठ पूजा की धूम है. हिंडन घाट पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या का अर्घ्य दिया. इस दौरान व्रतियों के परिजन अपने नन्हे बच्चों के साथ भी घाटों पर पहुंचे थे. वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने सीआईएसएफ कैम्प गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की.
ये भी पढ़ें :Chhath Puja: दिल्ली में लाखों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
सांसद वीके सिंह ने कहा 2014 से छठ पूजा के आयोजन में प्रगति दिखाई दे रही है. हर साल घाटों की संख्या में इजाफा हो रहा है. छठ पूजा का आयोजन और भव्य रूप से हर साल हो रहा है. हमारा प्रयास है कि हर साल पिछले साल की तुलना में और भव्य रूप से छठ पूजा का गाजियाबाद में आयोजन हो. जिला प्रशासन, नगर निगम समेत तमाम समाज सेवी संस्थाओं ने बहुत शानदार काम किया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में बिखरी छठ की छटा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे लाखों श्रद्धालु
गाजियाबाद में हिंडन घाट, खजूरी पार्क वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास, झंडापुर सब्जी मंडी के पास, शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पास, लाजपतनगर में शनि चौक, लाजपत नगर बी ब्लॉक मंदिर के पास, राजेंद्र नगर गोल पार्क, करहेड़ा सूर्य मंदिर के पास, वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित छठ वाटिका, काला पत्थर पार्क, खोड़ा, जनकपुरी पार्क, वैशाली सेक्टर-5, खोड़ा, अद्यौगिक क्षेत्र, बृज विहार, शिप्रा सनसिटी फेज-1, विंडस एंड नोवा सोसायटी, राज हंस सोसायटी, आदित्य मेगा सिटी, आशियाना उपवन, जयपुरिया सनराइज ग्रीन, कविनगर, संजय नगर, राजनगर, लोहिया नगर, मालीवाड़ा समेत कई क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया.