दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बरसो रे मेघा-मेघा! आखिरकार दिल्ली में हो ही गई बारिश, झूम कर बरसे बदरा - delhi

लंबे समय से जारी उमस भरे मौसम के बाद दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. पिछले दिनों से लगातार गर्मी से त्रस्त चल रही थी गर्मी.

दिल्ली में झमाझम बारिश etv bharat

By

Published : Jul 15, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 6:28 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बरसात ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ पिछले लंबे समय से जारी उमस भरे मौसम से दिल्ली वालों को थोड़ी राहत जरुर मिल गई है.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में उमस से लोग परेशान थे. उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ आ चुकी है लेकिन दिल्ली अभी गर्मी से त्रस्त चल रही थी. आज की बरसात ने लोगों को सुकून दे दिया.

दोपहर में ही कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया था और उसके बाद हुई झूमकर बारिश में दिल्ली वासियों के मन को खुशनुमा बना दिया.

दिल्ली में झमाझम बारिश

थोड़ी देर की बारिश के बाद ही दिल्ली सचिवालय के सामने वाली सड़क पर पानी जमा हो गया. लोगों को लाइट जलाकर अपनी गाड़ी चलानी पड़ रही थी.

गौरतलब है कि दिल्लीवासियों की चिंता यह थी कि आधी जुलाई के बाद भी बरसात क्यों नहीं हुई. लेकिन आज आई बारिश ने लोगों की चिंता को दूर कर दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली का यह सुहाना मौसम कब तक बना रहता है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details