दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Rain In Delhi: तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू, सड़कों पर हुआ जलभराव - भारतीय मौसम विभाग

दिल्ली में फिर एक बार मौसम का मिजाज अचानक से बदला और देर शाम को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. बीते कई दिनों से लगातार दिल्ली में हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है और देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है.

F
F

By

Published : Apr 1, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 8:06 PM IST

दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश

नई दिल्ली:.देश की राजधानी दिल्ली में अचानक शाम को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ अचानक आसाम में काले बादल छा गए साथ ही तेज बारिश भी हुई, जिसके कारण मौसम में एकदम से ठंड का अहसास होने लगा. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम और गुरुवार शाम को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ गरज और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी लगातार जारी रहेगी. बता दे कि 31 मार्च की शाम को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई थी, लेकिन आज सुबह मौसम में बादल तो छाए हुए थे लेकिन दोपहर के समय तेज धूप भी थी. अचानक शाम होते होते देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Haj Committee Issue: बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- रमजान के महीने में भेज रहे नोटिस

बारिश की वजह से सड़कों पर जमा पानी:दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड इलाके में हर साल जब बारिश होती है तो यहां पर जलभराव की समस्या होती है, लेकिन जब बेमौसम बारिश ने आज कहर बरपाया तो महज आधे घंटे के भीतर ही सिविक एजेंसियों के तमाम दावों की पोल खुल गई. पैदल आ रहे लोगों के घुटनों तक उनके पानी भरा हुआ है. काफी मशक्कत के बाद लोग पानी से बाहर आ पा रहे हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार भी कहती है कि हमने दिल्ली की सड़कों को हाई-फाई कर दिया है. दिल्ली की सड़कों की विश्व स्तर पर तुलना की जाती है, लेकिन महज आधे घंटे की बारिश ने इन तमाम दावों और वादों की पोल खोल दी है.

इसे भी पढ़ें:दुबई के लिए उड़ान भर रहे विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Last Updated : Apr 1, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details