नई दिल्ली:.देश की राजधानी दिल्ली में अचानक शाम को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार शाम को तेज हवाओं के साथ अचानक आसाम में काले बादल छा गए साथ ही तेज बारिश भी हुई, जिसके कारण मौसम में एकदम से ठंड का अहसास होने लगा. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम और गुरुवार शाम को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ गरज और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी लगातार जारी रहेगी. बता दे कि 31 मार्च की शाम को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई थी, लेकिन आज सुबह मौसम में बादल तो छाए हुए थे लेकिन दोपहर के समय तेज धूप भी थी. अचानक शाम होते होते देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं करीब 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल रही है.