दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों को हटाने पहुंचे ग्रामीण

दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी जा रही है. वहीं परेशानी को देखते हुए सिंघु बॉर्डर के आसपास के गांवों के ग्रामीण इकट्ठे होकर सिंघु बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों को हटाने के लिए पहुंचे.

Heavy Police presence seen at Singhu border
सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

By

Published : Jan 28, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:18 PM IST

नई दिल्लीः26 जनवरी की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सख्त नजर आ रही है. इसी बीचदिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी जा रही है. पुलिस द्वारा यहां के प्रदर्शनकारियों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ से आने से रोका जा रहा और बैरिकेडिंग की जा रही है. वहीं प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा पुलिस प्रशासन का विरोध किया जा रहा है.

सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

किसानों को हटाने के लिए पहुंचे आसपास के लोग

वहीं परेशानी को देखते हुए सिंघु बॉर्डर के आसपास के गांवों के ग्रामीण इकट्ठे होकर सिंघु बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों को हटाने के लिए पहुंचे. उसके लिए सरकार की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि तनाव की स्थिति होने पर हालात पर काबू पाया जा सके.

किसानों को हटाने पहुंचे लोग

ग्रामीणों ने कहा कि किसानों ने आंदोलन में जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया है, अब तिरंगे का अपमान हिंदुस्तान के लोग नहीं सहेंगे और इसी के चलते यह लोग इन्हें हटाने के लिए यहां से आए हैं. साथ ही आंदोलन के चलते 2 महीने से लोगों के रोजगार पर भी बुरा असर पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों का जाना हाल

उनका कहना है कि लोगों का रोजगार नहीं चल पा रहा है. छोटे और बड़े सभी दुकानदार आंदोलन के चलते परेशान हो रहे थे, लेकिन इन्हें रोजगार के ना चलने से कोई दिक्कत नहीं थी. जिस तरीके से 26 जनवरी को किसानों ने लाल किले पर जाकर तिरंगे को हटाकर संगठन का झंडा लगाया है, उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन की छवि धूमिल हुई है. तिरंगे का अपमान लोग नहीं सहेंगे, इसलिए ग्रामीण आंदोलनकारी किसानों को बॉर्डर से हटाने के लिए आए हैं.

किसानों को हटाने के लिए पहुंचे आसपास के लोग
Last Updated : Jan 28, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details