नई दिल्ली: बीते 10 अगस्त को अदालत के आदेश पर दिल्ली के तुगलकाबाद में संत गुरु रविदास के मंदिर को हटाया गया था. इसे लेकर संत गुरु रविदास के समर्थकों की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. आज 10 अक्टूबर को घटना को पूरे 2 महीने बीत चुके है. इसे देखते हुए गुरु रविदास मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
रविदास मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बीते 10 अगस्त को अदालत के आदेश पर डीडीए की तरफ से यहां से मंदिर को तोड़ा गया था. तब से ही इसे लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है और इसमें राजनीतिक पार्टियां भी शामिल होती हुई नजर आईं हैं. कांग्रेस और AAP ने भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था.
मंदिर को लेकर हुआ था हिसंक प्रदर्शन
विवादित ढांचे को हटाने के बाद से ही यहां पर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है और अलग-अलग संगठन लगातार यहां पर प्रदर्शन करते रहे हैं. ये प्रदर्शन हिंसक भी हुआ था. जिसमें दर्जनों गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, भीम आर्मी सेना के चंद्रशेखर समेत 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था.
रविदास मार्ग पर सुरक्षा बल तैनात
आज भी यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि रविदास मार्ग पर पुलिस ने यातायात बाधित नहीं किया है. यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. फिलहाल पूरा मामला अभी अदालत के सामने विचाराधीन है.