दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरोजनी नगर मार्केट में भारी भीड़, एहतियात बरत रहे हैं दुकानदार

दिल्ली में कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है, साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसी बीच बाजारों में भी भीड़ जुट रही है, जिसे लेकर दुकानदार परेशान हैं और एहतियात बरत रहे हैं.

heavy crowd in sarojini nagar market during corona pandemic
सरोजनी नगर मार्केट में भारी भीड़

By

Published : Nov 23, 2020, 4:05 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. रविवार को दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. वहीं दुकानदारों को डर सता रहा है कि सरकार कहीं दोबारा लॉकडाउन ना लगा दे.

सरोजनी नगर मार्केट में भारी भीड़

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों में बेतहासा वृद्धि हो रही है. अब सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदारों को भय सताने लगा है कि सरकार कहीं उनके बाजार को बंद ना करा दे. वहीं दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग मार्केट आने वाले हर ग्राहकों को चेक कर रहे हैं, साथ ही टेंपरेचर भी चेक कर रहे हैं.

इस व्यवस्था के कारण लोगों की लंबी लाइनें लग गई. साथ ही मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में एक सरोजिनी नगर के दुकानदार भी भारी भीड़ को देखते हुए एहतियात बरत रहे हैं.

बता दें कि कोरोना की दोबारा मार जब से दिल्ली में परी है, तभी से सरकार और आम जनता की नींद उड़ गई है. सरकार जहां इस पर काबू पाने के लिए हर संभव कार्य कर रही है. वहीं आम जनता भी इसपर काबू पाने के लिए कदम उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details