नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि और उसके पदाधिकारियों को अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.
वापस ले ली गई थी मान्यता
याचिका स्वामी चक्रपाणि ने दायर की है, जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा था कि हिंदू महासभा को राजनीतिक दल के रुप में मान्यता मिली हुई थी. लेकिन निर्वाचन आयोग ने कुछ दिनों के बाद ही ये मान्यता वापस ले ली.
याचिका में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष और उसके पदाधिकारियों को मान्यता देकर उन्हें राज्य विधानसभाओं के चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि हिंदू महासभा एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है और ये देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक है.