नई दिल्ली: बीजेपी, आप और कांग्रेस के नेताओं के सरकारी पद पर रहते हुए राजनीति करने(Doing politics while in government office) के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. सोनाली तिवारी की तरफ से दाखिल की गई याचिका में भारतीय जनता पार्टी के संबित पात्रा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, डीडीसी के वाइस चेयर पर्सन जैस्मिन शाह और राजस्थान के कांग्रेसी नेता डॉक्टर चंद्रभान सिंह को आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार, राजस्थान सरकार, केंद्र सरकार समेत इन सभी नेताओं को नोटिस भेजा गया है.
याचिका आरोप लगाया गया है कि संबित पात्रा खुद को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर प्रस्तुत करते हैं जबकि वह पर्यटन विभाग निगम के अध्यक्ष भी हैं. इकबाल सिंह लालपुरा जहां राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर टीवी डिबेट में शामिल होने वाले जैस्मीन शाह दिल्ली के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के वाइस चेयरमैन भी हैं. वहीं राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ चंद्रभान सिंह राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन व समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं.