नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम के खिलाफ एनजीटी में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी. दिल्ली सरकार के 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी गई है. जिस पर आज एनजीटी सुनवाई करेगी.
'दिल्ली में ऑड-ईवन सफल नहीं रही'
वकील गौरव बंसल की दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ऑड-ईवन लागू नहीं कर सकती है. दिल्ली सरकार की एजेंसी एनजीटी को पहले बता चुकी है कि दिल्ली में ऑड-इवन सफल नहीं रहा है.
आपको बता दें कि एनजीटी की वजह से ही इसके पहले दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन स्कीम को लागू नहीं किया था.