नई दिल्ली:दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court Delhi) कथित तौर पर किसानों से संबंधित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP National Spokesperson Sambit Patra) के खिलाफ FIR दर्ज करने के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई एडिशनल सेशंन जज धीरज मोरे (Additional Sessions Judge Dheeraj More) करेंगे.
15 दिसंबर 2021 को सेशंस कोर्ट ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दिया था. बता दें कि 23 नवंबर को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ऋषभ कपूर (Metropolitan Magistrate Rishabh Kapoor) ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में याचिका आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रवक्ता आतिशी मर्लेना ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर किसानों से संबंधित एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया. याचिका में कहा गया है कि फर्जी वीडियो अपलोड कर संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की छवि को खराब करने की कोशिश की है. इस वीडियो से सामाजिक अशांति फैलने की संभावना है.