नई दिल्ली: स्कूल प्रधानाचार्य पर हमला मामले में आप विधायक अब्दुल रहमान और पत्नी आसमा की सजा पर फैसला मंगलवार को चौथी बार टल गया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट अब 7 जून को सजा पर फैसला सुना सकती है. दोनों पक्षों के वकीलों को दलीलों को सुनने के बाद एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल की कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. इससे पहले 19 मई और दूसरी बार 24 मई, तीसरी बार 27 मई को कोर्ट ने सजा सुनाने की तारीख तय की थी.
बता दें, रहमान और उनकी पत्नी को जीनत महल स्थित सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्या पर हमला करने के मामले में 29 अप्रैल को कोर्ट ने दोषी ठहराया था. इससे पहले मामले से संबंधित सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट 24 मई को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में सौंप दी थी. पीड़ित पक्ष के वकील आबिद हुसैन ने कहा कि अगली तारीख पर हमें कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. दोषियों को सजा सुनाए जाने का इंतजार है. राउज एवेन्यू कोर्ट में पुलिस द्वारा सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट न सौंपे जाने के चलते सजा सुनाने पर फैसला टल चुका है.
ये भी पढ़ें:Fruit Seller Stabbed: तरबूज के पैसे मांगे तो बदमाशों ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या