नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मृत किसान नवनीत सिंह के परिवार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में पूरी घटना की कोर्ट की निगरानी में जांच करने की मांग की गई है.
नवनीत सिंह के दादा ने दायर किया है याचिका
याचिका नवनीत सिंह के दादा ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि नवनीत सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में मीडिया में जो खबरें आई उसके मुताबिक नवनीत सिंह की मौत गोली लगने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवनीत सिंह को जो जख्म लगे हैं वे ट्रैक्टर के उलटने से नहीं हुई है, जैसा कि पुलिस अधिकारियों की ओर से बार-बार कहा जा रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.