नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अमेजन पर प्रसारित हो रहे वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई टाल दिया है. इस मामले पर 19 अप्रैल को सुनवाई खुली अदालत में होगी.
याचिका हिन्दू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने दायर की है. याचिका में तांडव वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया समेत सभी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि इस वेब सीरीज के जरिये हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इस वेब सीरीज के जरिये भारत और यूपी की सरकारों को टारगेट किया गया है.