नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में जातीय आधार पर पूछे गए एक प्रश्न के मामले में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग पर आज सुनवाई करेगी. एडिशनल सेशंस जज रविंद्र बेदी इस मामले में सुनवाई करेंगी.
पिछली 17 फरवरी को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने DSSSB के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. कड़कड़डूमा कोर्ट के इस आदेश को DSSSB ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने DSSSB की याचिका खारिज कर दी थी.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB के खिलाफ याचिका वकील सत्यप्रकाश गौतम ने दायर की थी. इसमें DSSSB के चेयरमैन के खिलाफ परीक्षा में जातीय प्रश्न पूछे जाने पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में जातीय आधार पर प्रश्न: DSSSB के खिलाफ FIR के आदेश पर नहीं लगी रोक