नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले को लेकर विवाद पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.
6 जुलाई को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हलफनामा दाखिल कर कहा था कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज को भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत ही दाखिला की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को स्वीकार करना होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हलफनामा में कहा है कि ये निर्विवाद कानून है कि अनुदान प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थान अनारक्षित सीटों पर अपनी मर्जी से छात्रों का दाखिला नहीं कर सकते हैं. बता दें कि हाईकोर्ट में सेंट स्टीफेंस और दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवाद को लेकर दो याचिकाएं दायर की गई हैं. एक याचिका सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने दायर किया है और दूसरी याचिका मोनिका पोद्दार नामक एक लॉ स्टूडेंट ने दायर किया है.