दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shraddha Walker Murder Case: आफताब पूनावाला की जमानत याचिका पर साकेत कोर्ट में सुनवाई - श्रद्धा मर्डर केस

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में आफताब पूनावाला के वकील एमएस खान ने साकेत कोर्ट में आफताब की जमानत को लेकर अर्जी दाखिल की है, जिसपर शनिवार को 11:30 बजे सुनवाई शुरू होगी. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने श्रद्धा हत्याकांड के संबंध में दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

delhi news
आफताब पूनावाला

By

Published : Dec 17, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 12:03 PM IST

नई दिल्ली:श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका (Aftab Poonawalla Bail Plea) पर साकेत कोर्ट में अब 22 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. इसके अलावा आफताब के वकील ने सुनवाई से पहले उससे मिलने की इजाजत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला मामले की सुनवाई करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, जमानत याचिका से पहले दिल्ली पुलिस एफएसएल लैब द्वारा मिली रिपोर्टों को कोर्ट में दाखिल कर सकती है. बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने रिपोर्टों को जांच में सहयोगी भी बताया था. सूत्रों के अनुसार मारवाड़ी के जंगल से मिले श्रद्धा के अवशेष की डीएनए मैपिंग श्रद्धा वाकर के पिता से मैच हो गया है. इस दौरान जिन अवशेषों का डीएनए मैपिंग हो गया है उन अवशेषों की पोस्टमार्टम कराई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि किस हथियार से शरीर के टुकड़े किए गए थे. साथ ही यह जो अवशेष है यह कितने पुराने हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस शनिवार को पेशी के दौरान आफताब अमीन पूनावाला की कस्टडी भी मांग सकती है.

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का आवेदन दिया था, जिसे उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब दिल्ली दंगा मामलों में दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हो रहे अमित प्रसाद श्रद्धा मर्डर मामले में भी दिल्ली पुलिस की पैरवी करेंगे. इसके साथ ही अधिवक्ता मधुकर पांडे भी विशेष लोक अभियोजक के तौर पर कोर्ट में इस मामले की पैरवी करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: जंगल से बरामद हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच, पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आई

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस जांच में बेहद सहयोगी होगी. ऐसे में पुलिस एक बार फिर आरोपी आफताब पूनावाला की हिरासत की मांग कर सकती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के संबंध में आफताब से पूछताछ की आवश्यकता होने पर पुलिस एक बार फिर से कोर्ट से हिरासत की अनुमति मांगेगी. फिलहाल पूनावाला न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है.

Last Updated : Dec 17, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details