नई दिल्ली:कंझावला हिट एंड रन मामले में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई टल गई. इस मामले में आशुतोष समेत छह आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अंकुश को रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के अवकाश पर होने के चलते इस मामले को लिंक जज के सामने पेश किया गया. जहां उन्होंने सुनवाई को टाल दिया. इस मामले को गुरुवार को कंसर्न जज के सामने पेश किया जाएगा.
आशुतोष के अधिवक्ता शिल्पेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने लिंक जज से अनुरोध किया कि इस मैटर को कंसर्न जज के सामने लिस्ट किया जाए. बता दें, इस मामले में सबसे पहले दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी आशुतोष से कार मांग कर ले गए थे. इसके बाद पुलिस ने आशुतोष को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक अन्य आरोपी अंकुश को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे गिरफ्तारी के अगले ही दिन मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी थी. इसी के बाद आशुतोष ने अपनी जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट में दाखिल की है.