नई दिल्ली:याचिका वकील अमरेंद्र सिंह ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि कानून का शासन कोर्ट के कामकाज और पक्षकारों को न्याय जल्दी मिलने पर निर्भर होता है. कोरोना संकट के दौरान कोर्ट में कामकाज सुचारु रूप से नहीं चलने की वजह से पक्षकारों को न्याय मिलने में देरी हो रही है. वकीलों को भी इस दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.
वैक्सिनेशन के पहले चरण में विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों को शामिल करने की मांग
याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों को शामिल नहीं किया. जिसकी वजह से जज, वकील और कोर्ट के स्टाफ इससे बाहर रह गए. ऐसी स्थिति में कोर्ट अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रहे हैं.