दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौलाना साद के खिलाफ NIA से जांच कराने की मांग पर सुनवाई टली - दिल्ली हाईकोर्ट की खबर

निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद के खिलाफ चल रही जांच पर दिल्ली पुलिस से एनआईए को ट्रांसफर करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दिया है.

delhi high court
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : May 28, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद के खिलाफ चल रही जांच को लेकर दिल्ली पुलिस से एनआईए को ट्रांसफर करने के लिए याचिका डाली गई थी. इस पर हाईकोर्ट ने दिशानिर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 18 जून को होगी.


कोर्ट ने फैसलों की जानकारी मांगी थी

पिछले 13 मई को जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से जांच ट्रांसफर किए जाने से जुड़े कोर्ट के फैसलों की जानकारी मांगी थी. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने इस याचिका का विरोध किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इस मामले की जांच सही दिशा में चल रही है.


केंद्र के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप

याचिका मुंबई के एक वकील घनश्याम उपाध्याय ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हजारों लोगों को जुटाकर केंद्र सरकार के दिशानिर्देश का उल्लंघन किया गया. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए ये दिशानिर्देश जारी किया था. याचिका में कहा गया है कि इस घटना के काफी दिन बीतने के बावजूद दिल्ली पुलिस मोहम्मद साद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


एनआईए को जांच सौपने की मांग

याचिका में मांग की गई है कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर एनआईए को सौंपी जाए. इस जांच की निगरानी हाईकोर्ट करें. याचिका में कहा गया है कि मीडिया में इस बात की खबरें आ रही हैं कि मौलाना साद ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना का संक्रमण फैलाने के लिए साजिश रची. दिल्ली पुलिस ने 31 मार्च को सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.



ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है

याचिका में कहा गया है कि मोहम्मद साद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है. याचिका में कहा गया है कि मोहम्मद साद ने यूएपीए के तहत कानून के तहत अपराध को अंजाम दिया है. उसके बावजूद पुलिस मोहम्मद साद को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details