दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई आज - omprakash Chautala latest news

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. कोर्ट ने चौटाला के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा 4 के तहत आरोप तय किया है.

hearing-against-om-prakash-chautala-at-rouse-avenue-court-in-delhi
ओमप्रकाश चौटाला

By

Published : Mar 16, 2021, 10:10 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई करेगा. स्पेशल जज विकास धूल सुनवाई करेंगे.
कोर्ट ने चौटाला के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा 4 के तहत आरोप तय किया है. ईडी ने चौटाला की जब्त की गई संपत्तियों को लेकर पूरक चार्जशीट दाखिल किया था जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था.

ये भी पढ़ें:-सेना भर्ती घोटाला : 13 शहरों के 30 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी


6 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त हो चुकी है


2019 में ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौटाला की 1 करोड़ 94 लाख की संपत्तियों को जब्त किया था. ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत चौटाला की जमीन और एक फार्म हाउस को जब्त किया गया था. ईडी ने इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला की 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस तरह कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी.

जेबीटी भर्ती मामले में सजा काट रहे हैं


चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं. इसी मामले में ओमप्रकाश चौटाला और उनके बड़े पुत्र अजय सिंह चौटाला को 7 साल पहले 16 जनवरी 2013 को दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें:-सोन चिरैया संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, दे सकते हैं तार भूमिगत करने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details