नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने उपहार सिनेमा त्रासदी के मामले में साक्ष्यों से छेड़छाड़ का दोषी करार दिए गए सुशील अंसल और गोपाल अंसल की सजा पर सुनवाई टाल दी है. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने 26 अक्टूबर को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.
बीते आठ अक्टूबर को कोर्ट ने अंसल बंधुओं समेत पांच लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया था. इस मामले में कोर्ट के एक कर्मचारी दिनेश चंद शर्मा को भी दोषी करार दिया था. इसके अलावा पीपी बत्रा और अनूप सिंह को भी दोषी करार दिया था.