नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. ड्यूटी पर देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक में तैनात कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. ये डॉक्टर और कर्मचारी बायोमैट्रिक सिस्टम में छेड़छाड़ कर अपनी हाजिरी सुबह 8 बजे या उसके आसपास लगा कर सरकार को चकमा दे रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डॉक्टरों व कर्मचारियों के ड्यूटी पर देर से आने से लोग काफी परेशान थे.
लोगों से मिली शिकायत पर जांच: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लोगों से मिली शिकायत पर सात मोहल्ला क्लीनिकों में तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों के हाजिरी की जांच कराई गई. इसमें पता चला कि बायोमेट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी कर डॉक्टरों और कर्मचारी लापरवाही करते हैं. दिल्ली की जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
7 मोहल्ला क्लीनिकों से शिकायत:मंत्री भारद्वाज ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि दिल्ली में करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक हैं. यहां प्रतिदिन हजारों लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाता है. डॉक्टर मरीज को देखते हैं, मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं और सभी प्रकार के टेस्ट भी मुफ्त किए जाते हैं. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक के नियम अनुसार डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों को सुबह 8 बजे मोहल्ला क्लीनिक पहुंचना होता है और दोपहर 2 बजे तक मोहल्ला क्लीनिक में मौजूद रहना अनिवार्य होता है.
उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि हमें 7 मोहल्ला क्लीनिक के संबंध में शिकायत मिली थी. इन सात मोहल्ला क्लीनिकों में पांच मोहल्ला क्लीनिक दक्षिण पश्चिम जिला में हैं और एक मोहल्ला क्लीनिक उत्तर-पूर्वी जिला में हैं. जबकि एक अन्य मोहल्ला क्लीनिक शाहदरा जिले में स्थित है. उन्होंने बताया कि इन सभी मोहल्ला क्लीनिकों से उन सभी डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को निकाल दिया गया है, जिनके संबंध में मिली शिकायतें सत्य साबित हुई थी.
1 डॉक्टर से चलता है क्लीनिक: मोहल्ला क्लीनिक की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर होता है. इनका काम है मोहल्ला क्लीनिक में आए मरीजों को देखना, उनकी जांच करना तथा पाई गई बीमारी के संबंध में दवाई लिखना. इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक में एक सहायक होता है जिसका कार्य डॉक्टर की मदद करना होता है.