नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस वर्ष अच्छे अंकों से 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. यह कार्यक्रम मानस नमन सेवा सोसाइटी, छठ पूजा समिति, श्री कालका मां धर्मार्थ ट्रस्ट और चिराग स्पॉट्स क्लब की ओर से किया गया था, जिसमें सौरभ भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक की निदेशक नेहा शर्मा, कृष्ण जाखड़ आदि भी मौजूद रहे.
मंत्री भारद्वाज ने कहा कि ऐसे पुरस्कार व सम्मान से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और वे पहले से ज्यादा परिश्रम करते हैं. बच्चों की पढ़ाई में उनके माता पिता का विशेष योगदान होना चाहिए. मानस नमन सेवा सोसाइटी के इन प्रयासों से बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी प्रेरणा मिलती है. आने वाले समय में ये बच्चे पढ़ लिखकर दिल्ली व देश का नाम रोशन करेंगे.