नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के एक सरकारी अस्पताल में महिला कर्मचारी से यौन अपराध के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यौन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. चीफ सेक्रेटरी को उन्होंने पत्र लिखकर मामले में त्वरित जांच करने को कहा है. उन्होंने 24 घंटे में प्रारंभिक रिपोर्ट और एक सप्ताह के भीतर अंतिम रिपोर्ट मांगी है.
इससे पहले इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को दिल्ली पुलिस और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि 19 दिसंबर 2023 को एफआईआर के बावजूद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के प्रति नरमी बरती. उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुराड़ी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न की घटना के संबंध में सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में जांच समिति के तत्काल गठन का भी आदेश दिया है.