दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दोबारा हुआ कोरोना टेस्ट - सत्येंद्र जैन कोरोना टेस्ट

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का आज दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ है. तबीयत बिगड़ने के बाद सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को भी कोविड 19 टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

Health Minister Satyendar Jain will get Corona test done again
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन कोरोना टेस्ट दिल्ली कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 17, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:16 PM IST

नई दिल्ली:स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ है. तेज बुखार और सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद सत्येंद्र जैन का मंगलवार को कोविड 19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

इस बारे में दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा था कि कल रात उच्च श्रेणी के बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट के कारण मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है. सभी को मैं जानकारी देता रहूंगा.

CM केजरीवाल ने भी किया ट्वीट

सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत जानने के बाद ट्वीट कर लिखा था कि अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों'.

44 हजार के पार हुई कोरोना पॉजिटिवों की संख्या

बीते 24 घंटे में सामने आए 1859 नए मामलों ने दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या को 44 हजार के पार पहुंचा दिया है. अब तक 44,688 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक तरफ संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण हो रही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के कारण दिल्ली में अब तक 1837 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details