दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपलब्ध होते ही 3 से 4 हफ्ते में पूरी दिल्ली को लगा देंगे कोरोना वैक्सीन- सत्येंद्र जैन - दिल्ली कोरोना वैक्सीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन आते ही 3 से 4 हफ्ते में पूरी दिल्ली को लगा देंगे.

Delhi Health Minister Satyendra Jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

By

Published : Nov 28, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भरोसा दिलाया है कि जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, 3 से 4 हफ्ते में दिल्ली की पूरी जनता को लगवा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे पॉलीक्लिनिक्स की मदद से वैक्सीन को पूरी दिल्ली को लगा देंगे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास अच्छा स्वास्थ्य तंत्र है. हमारे पास कई हेल्थ फैक्टरियां, मोहल्ला क्लीनिक और स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिनकी मदद से जल्द से जल्द वैक्सीन को लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा.

शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की तीसरा लहर ढलान पर है. सात नवंबर से लगातार पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. नवंबर में पहली बार लगातार सात दिन में सात हजार से कम केस सामने आए हैं. यह एक पॉजिटिव इंडिकेटर है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को 5,475 पॉजिटिव केस आए. जबकि, 63 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. अभी पॉजिटिविटी रेट 8.65 फीसदी है.

7 नवम्बर को सबसे ज्यादा 15.26 पॉजिटिविटी रेट थी. तब से लगातार यह कम हो रही है. बुधवार यह साढ़े 8 फीसदी थी. वहीं, RTPCR पॉजिटिविटी भी कम हो रही है. यह सात नवंबर को 30 फीसदी थी, जो अब घटकर 15.84 फीसदी हो गई है, रैपिड एंटीजन की पॉजिटिविटी 8.39 से घटकर 2.61 फीसदी रह गई है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details