दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री और रेल मंत्री ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 'जन औषधि ट्रेन' को दिखाई हरी झंडी - रेल मंत्री ने जन औषधि ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन देश के 9 हजार से अधिक औषधि केंद्रों में उपलब्ध सस्ती और कारगर दवाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देगी.

D
D

By

Published : Mar 3, 2023, 9:26 PM IST

जन औषधि ट्रेन

नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन शाम 5:55 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है. इस ट्रेन का मकसद देश भर के अलग-अलग इलाकों में जन औषधियों के प्रति जागरुकता पैदा करना है. यह ट्रेन देश के 9 हजार से अधिक औषधि केंद्रों में उपलब्ध सस्ती और कारगर दवाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देगी तथा उन्हें जागरूक करेगी.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में 1-7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह दिवस मनाया जाता है. जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री द्वारा खोली हुई सस्ती दवाओं की एक दुकान है. उन्होंने कहा कि देश भर में जन औषधि योजना केंद्र की चलाई जा रही लोकप्रिय योजना है. 9 हजार जन औषधि केंद्र पर हर रोज देशभर में 12 हजार से अधिक लोग दवा लेने आते हैं. जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को काफ़ी फायदा हो रहा है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ मिलकर तय किया कि देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र लगाया जाएगा. जन औषधि के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है. इस बार भी देश में 5वां जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है. इसी क्रम में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे देश में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बार का थीम ‘जन औषधि सस्ती भी अच्छी भी’ रखा गया है.

इसे भी पढ़ें:CBSC Board Exam: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग का नया नोटिस

यही वजह है कि केंद्र सरकार की चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन औषधि योजना हर घर, हर मोहल्ले, हर शहर और हर राज्यों में पहुंचे. इसी मकसद से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और रेल मंत्री ने जन औषधि ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कई बड़े अधिकारी भी शामिल रहे और इनको ढोल नगाड़े के साथ विदा किया गया.

इसे भी पढ़ें:NCPCR notice to Delhi government: आई लव मनीष सिसोदिया अभियान पर एनसीपीसीआर हुआ सख्त, दिल्ली के मुख्य सचिव से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details