दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 242 सरकारी स्कूलों के ऑडीटोरियम में स्वास्थ्य सुविधा होगी उपलब्ध - दिल्ली कोरोना अपडेट

दिल्ली में सरकार कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ती दिख रही है. ऐसे में सरकार कई ठोस कदम उठाते हुए नजर आ रही है. शुक्रवार को 'आप' ने ट्वीट के जरिए बताया कि केजरीवाल सरकार 242 सरकारी स्कूलों के ऑडीटोरियम में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करेगी.

health facilities will be implemented at 242 govt schools of delhi
दिल्ली सरकार कर रही तैयारियां

By

Published : Jun 19, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कुछ तैयारियां कर रही है. वहीं अब केंद्र सरकार ने दिल्ली को इस बुरे वक्त में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी(AAP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्विट किया है कि कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है केजरीवाल सरकार. केजरीवाल सरकार 242 सरकारी स्कूलों के ऑडीटोरियम में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करेगी.

कोरोना मरीजों के लिए अब बेड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. ताकि कोरोना मरीजों का इलाज आसानी से हो सके. वहीं अब एक दिन में होने वाले कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है. बता दें कि अब केंद्र के निर्देश के बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट की कीमत 2400 रुपये तय की गई है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details