दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बढ़ते प्रदूषण पर स्वास्थ्य विभाग ने घर से कम निकलने की दी सलाह - Health Department issued advisory

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए जरूरी है कि लोग घर से जितना कम हो उतना कम बाहर निकले.

प्रदूषण स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Nov 3, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जहां लोगों का निकलना दुश्वार हो चुका है. तो वहीं दूसरी ओर अब स्वास्थ्य विभाग भी प्रदूषण को लेकर सतर्क होता हुआ दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि रविवार को विभाग की तरफ से दिल्ली के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है.

जारी की एडवाइजरी

प्रदूषण से होने वाली बीमारी से बचने के लिए दिए हैं टिप्स -

  • घर के बाहर जाने में जितना हो सके बचें. खासकर सुबह-शाम में बाहर जाने पर फिलहाल ब्रेक लगाएं.
  • कफ, आंखो में जलन, खुजली, सांस लेने में परेशानी, हार्ट से सम्बंधित तकलीफ पर डॉक्टर की सलाह लें.
  • केवल N95 सर्टिफाइड मास्क का करें इस्तेमाल.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल ज्यादा करें.
  • कूड़ा इत्यादि ना जलाएं, भारी ट्रैफिक वाले एरिया से गुजरने से बचें.
  • वाहन कार, बाइक, स्कूटर चलाने से भी बचें.

कब कम होगा प्रदूषण?
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें विभाग का कहना है कि प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए जरूरी है कि लोग घर से जितना कम हो उतना कम बाहर निकले. जिस तरीके स्वास्थ्य विभाग ने चिंता व्यक्त की है. देखने वाली बात होगी कि उसके बाद कब तक राजधानी दिल्ली का प्रदूषण कम होता है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details