नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट चेयरमैन डॉक्टर डीएस राणा ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि बीते रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनके पेट में इंफेक्शन था.
सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में हुआ सुधार, फिलहाल एडमिट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हे गंगाराम अस्पताल में एडमिट कराया गया था, अब उनकी हालत में पहले से सुधार है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि पहले से उनकी हालत में काफी सुधार है और स्थिति पहले से स्थिर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें उपचार दे रही है, हालांकि उन्हें अस्पताल में अभी एडमिट रखा जा रहा है.
फिलहाल सर गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी को अस्पताल में रखा गया है, उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. गौरतलब है कि बीते रविवार शाम 7:00 बजे सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनको पेट में इंफेक्शन था, उसके बाद डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी टेस्टिंग कर उपचार दे रही है. मंगलवार को उनकी हालत में पहले से काफी सुधार है और स्थिति सामान्य बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उन्हें छुट्टी भी अस्पताल सकती है.