दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने पर तिहाड़ जेल का हेड वार्डर निलंबित - तिहाड़ जेल प्रशासन

जालसाज सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने वाले तिहाड़ जेल के हेड वार्डर को निलंबित कर दिया है. जेल प्रशासन ने हेड वार्डर को सुकेश का संदेश अपने मोबाइल से बाहर पहुंचाने के लिए निलंबित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2022, 12:34 PM IST

नई दिल्ली:तिहाड़ जेल के एक हेड वार्डर को जालसाज सुकेश चंद्रशेखर का मैसेज पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया गया है. आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपना एक संदेश बाहर पहुंचाने के लिए कर्मचारी को 5 लाख रुपये देने का झांसा दिया था. इसके बाद सुकेश को जेल नंबर 3 से 8 में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं सुकेश से करीबी को लेकर जेल के अधिकारियों से प्रवर्तन निदेशालय भी पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक मेडिकल असिस्टेंट को जेल प्रशासन ने कुछ दस्तावेजों के साथ पकड़ा था. वह जेल की अस्पताल में मौजूद सुकेश चंद्रशेखर का मैसेज जेल से बाहर पहुंचाता था. इस मामले में जेल के कुछ अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आए थे. इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छानबीन कर रही है. उन्होंने कुछ जेल अधिकारियों को सम्मन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. उधर जेल प्रशासन ने एक हेड वार्डर को सुकेश के संदेश मोबाइल से बाहर पहुंचाने के लिए निलंबित किया है. इसके साथ ही उन्होंने सुकेश को जेल नंबर 3 से 8 में शिफ्ट कर दिया है क्योंकि वह यहां के कई कर्मचारियों को अपनी मदद के लिए इस्तेमाल कर रहा था.

सूत्रों ने बताया कि मेडिकल असिस्टेंट का मोबाइल फोन प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया है. इस मोबाइल को खंगालने पर पता चला कि सुकेश उसे लिखे हुए नोट अपने साथी के मोबाइल नंबर पर भेजने के लिए कहता था. वह इस नोट को व्हाट्सएप के जरिए भेजता था. उसने भेजी गई तस्वीरों को मोबाइल से डिलीट नहीं किया था. यह नोट प्रवर्तन निदेशालय को मिले हैं जिसमें सुकेश ने अपने साथियों से कहा है कि वह जेल अधिकारियों को पैसे पहुंचाएं. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम जेल नंबर तीन में छानबीन करने पहुंची थी. वहां पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा जेल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है.

जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कर्मचारी की तरफ से पता चला है कि एक हेड वार्डर मुकेश के साथ मिलीभगत कर उसकी मदद कर रहा है. इसके बाद जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि वह पैसे लेकर उसके मैसेज बाहर पहुंचा रहा है. इसलिए उसे निलंबित किया गया है. जेल प्रशासन को पता चला है कि यह मैसेज बाहर पहुंचाने के लिए उसे 5 लाख रुपये देने का वादा सुकेश ने किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details