नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सबसे पहले मारे गए हवलदार रतनलाल के मामले में आज आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. हत्या के इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और यह सभी न्यायिक हिरासत में है. आरोपपत्र में बताया गया है कि देश की छवि खराब करने के मकसद से यह दंगे किये गए थे.
जानकारी के अनुसार 24 फरवरी से उत्तर पूर्वी दिल्ली में विभिन्न जगह पर 48 घंटों तक हिंसा चली थी. इसको लेकर 750 से ज्यादा केस दर्ज हुए थे. वजीराबाद रोड पर 24 फरवरी को हवलदार रतनलाल तैनात थे. वहां अचानक भीड़ सड़क पर आ गई और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान गोली लगने से हवलदार रतनलाल की मौत हो गई थी.
17 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र
वहीं शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा और गोकलपुरी एसीपी अनुज कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई थी. इस घटना को लेकर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. हत्या के इस मामले में आज 17 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गाय है. इनमें से किसी भी आरोपी को अभी तक जमानत नहीं मिली है.